कटोरियाबांका

आखिर कुसूर क्या था बबिता का…कहीं यह ऑनर किलिंग तो नहीं!

Get Latest Update on Whatsapp
banka live banka bihar

बांका लाइव डेस्क : बोलने वाले मुंह हजार हैं लेकिन वाकया एक. वाकया यह है कि 18 साल की एक युवती की लाश उसके ही घर के पीछे की झाड़ियों से बरामद की गयी. अभी तीन दिन हुए जब एक अन्य किशोरी की लाश उसके घर के पिछवाड़े स्थित कुएं से बरामद की गई थी. दोनों मामले जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के हैं. ऐसे में जितने मुंह उतनी बातें स्वाभाविक हैं. लेकिन सच्चाई तो एक ही होती है और जैसा की दस्तूर है, लोग इसके लिए पुलिस अनुसंधान और पोस्टमार्टम से प्रकट होने वाली रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहुलिया गांव के ईश्वर यादव की 18 वर्षीय पुत्री बबीता यादव की लाश उसके घर के पीछे स्थित झाड़ी में उलझी हुई बरामद की गयी. खास बात यह है कि तीन दिन पूर्व कटोरिया बाजार की 14 वर्षीय किशोरी काजल की मौत जिन परिस्थितियों में हुई, लगभग उन्हीं परिस्थितियों जैसी पृष्ठभूमि बबीता की मौत के साथ भी जुड़ी हुई है. बबीता रात 10:00 बजे के आसपास घर से लापता हुई थी और उसकी लाश सुबह झाड़ियों में देखी गयी. काजल भी दो दिन पूर्व घर से लापता हुई थी और फिर दो दिनों बाद घर के पीछे कुएं में उसकी लाश देखी गयी.

बहरहाल, पुलिस बबीता की मौत को लेकर उलझे हुए सवालों को ढूंढने में जुट गई है. इस मामले में मृतका के भाई एवं ईश्वर यादव के पुत्र मदन उर्फ पिंटू यादव ने आठ आरोपियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. अब तक किसी की गिरफ्तारी या मामले पर से रहस्य का पर्दा उठने की खबर नहीं है. लेकिन पुलिस के ही एक अधिकारी ने दबी जुबान से इस बात का भी उल्लेख किया कि यह सीधे- सीधे मर्डर का केस ना होकर ऑनर किलिंग का भी मामला हो सकता है.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button