बांका

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांका जिले के तीन दर्जन केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : कोरोना संकट की वजह से पिछले 10 महीने से लगभग ध्वस्त हो चुकी संस्थानिक पढ़ाई व्यवस्था के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बांका जिले के 36 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। इस परीक्षा में तकरीबन 22,000 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर इंटर परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। केंद्रों पर कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन के सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं।

एक आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बांका जिले के 36 केंद्रों पर सोमवार से शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में 22000 से ज्यादा छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच शुरू हुई इस परीक्षा के लिए छात्र एवं छात्राओं के वास्ते अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। छात्र एवं छात्राओं के लिए क्रमशः 18- 18 केंद्र निर्धारित किए गए हैं जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच परीक्षा सोमवार से आरंभ हुई है।

ज्ञात हो कि कोरोना संकट की वजह से देशभर में पिछले करीब 10 माह से भी ज्यादा समय से पढ़ाई लिखाई का माहौल प्रभावित हुआ है। छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज के भरोसे अपनी तैयारियां करनी पड़ी है। पढ़ाई लिखाई में छात्र छात्राओं के बीच सुस्ती का माहौल कायम रहा है। इन सबके बीच प्रश्न पत्रों के मॉडल सेट ही उनकी परीक्षा की तैयारियों में सहारा बने हैं।

इधर कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का संकल्प एक बार फिर से प्रशासन ने व्यक्त किया है। परीक्षा काल में परीक्षा केंद्र एवं आसपास के फोटोस्टेट शॉप बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसी बीच कई हलकों में परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के पहले से वायरल होने की खबरें भी चर्चा में आने लगी हैं। हालांकि इस बात की सच्चाई परीक्षा के वास्तविक प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को दिए जाने के बाद ही सामने आ सकती है। प्रशासन ने किसी भी हाल में परीक्षा के दौरान कदाचार नहीं होने देने का संकल्प दोहराया है। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button