राष्ट्रीय

कोरोना : देश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण का दायरा, अब तक 906 चपेट में

Get Latest Update on Whatsapp

ब्यूरो रिपोर्ट : देश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार की दोपहर तक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 906 तक पहुंच चुकी है। आज सर्वाधिक 7 नए मामले गुजरात में सामने आए। जबकि महाराष्ट्र में आज 6 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई।

प्रतीकात्मक तस्वीर

शनिवार की दोपहर तक देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण के 906 मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार इसकी रोकथाम के लिए सतत प्रयास कर रही है। देश में इस महामारी के बढ़ते दायरे की वजह से लॉक डाउन की स्थिति है। जबकि कई राज्यों में कर्फ्यू तक लगाने पड़े हैं।

आज कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 7 नए मामले गुजरात में सामने आए। जबकि 6 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही कम नहीं रही हो, लेकिन अब तक सर्वाधिक 25 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज इसी प्रदेश में ठीक भी हुए हैं।

भारत में अब तक सामने आए कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 47 विदेशी नागरिक हैं, जबकि शेष भारतीय नागरिक। देश में इलाज के बाद अब तक 83 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 19 की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के 775 केस एक्टिव हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button