बांकास्वास्थ्य

बांका में जबरदस्त कोरोना विस्फोट, बड़ी तादाद में नये पॉजिटिव केस मिले, हड़कंप

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में शनिवार को एक और जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दो और लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन वे फॉलोअप मामले हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मामले की संख्या बढ़कर 174 हो चुकी है।

कोरोना महामारी से जुड़ी स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट से जिले में हड़कंप मचा है। इस हड़कंप की वजह भी है। ताजा रिपोर्ट में जिन पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, उनमें ज्यादातर मामले कांटेक्ट ट्रेसिंग, हाई रिस्क कांटेक्ट एवं पुल टेस्ट के हैं। स्वयं स्वास्थ्य विभाग के सूत्र मानते हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा अब सिर्फ प्रवासी मजदूरों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका प्रसार कांटेक्ट और पुल के जरिए भी तेजी से हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ताजा कोरोना अपडेट में बांका जिले के जिन 19 नए मामलों की पुष्टि की गई है उनमें भायाभीठा बौंसी के 3 सिंप्टोमेटिक माइग्रेंट्स शामिल हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा से जुड़ी है। बौंसी प्रखंड के ही गोकुला एवं जबड़ा से भी एक एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इन दोनों की सैंपल जांच हाई रिस्क कांटेक्ट के आधार पर कराई गई है।

इधर अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में भी 4 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुई है। इनमें से दो मोगलानीचक के हैं जबकि दो बल्लीकित्ता गांव के। मोगलानीचक के दोनों मामले हाई रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग के हैं, जबकि बल्लीकित्ता के मामले में संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री सूरत से जुड़ी है और वे सिंप्टोमेटिक थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बांका नगर परिषद क्षेत्र के देवदा में भी 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। महाराष्ट्र से जुड़ी ट्रैवल हिस्ट्री की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इन तीनों संक्रमित मरीजों को सिंप्टोमेटिक पाया गया था। बांका सदर प्रखंड के ही जगाय, लीलावरन एवं गोहकारा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनकी जांच भी दिल्ली से ट्रैवल हिस्ट्री एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर कराई गई थी।

ताजा रिपोर्ट में बेलहर प्रखंड के लोढ़िया गांव से भी तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है। इन तीनों का पुल टेस्ट कराया गया था। फुल्लीडुमर प्रखंड के खड़ौआ से भी एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री हरियाणा से जुड़ी रही है। वहीं बांका सदर प्रखंड के बांका सदर प्रखंड के धनरा तथा फुल्लीडुमर प्रखंड के झाझा के भी एक-एक मामले में फॉलोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button