अन्य

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नए जिलाध्यक्ष से संगठन को काफी उम्मीदें

Get Latest Update on Whatsapp
Banka Live

बांका LIVE डेस्क : बांका जिले में अरसे से शिथिल पड़े भारतीय जनता युवा मोर्चा के संगठन में नए जिलाध्यक्ष के मनोनयन के साथ ही गतिशीलता दिखने लगी है. देवाशीष पांडेय उर्फ निप्पू पांडेय को बांका जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नए अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने उन्हें भाजयुमो का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी संगठन की राजनीतिक गतिविधियों में सतत सक्रियता की वजह से  उन्हें इस पद पर मनोनीत किया गया है. भाजयुमो के नए जिलाध्यक्ष के रूप में संगठन को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

भाजपा जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी को अपने युवा मोर्चा के लिए यहां एक तेज तर्रार और समर्पित युवा की जरूरत थी और यह जरूरत देवाशीष पांडेय में पूरी होती दिख रही थी. यही वजह है कि उन्हें इस महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है. पार्टी के जिला महासचिव जयशंकर चौधरी एवं जिला भाजपा प्रवक्ता पुरुषोत्तम ठाकुर ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक शरीर की रीढ़ है. पार्टी ने इस बार भाजयुमो जिलाध्यक्ष के रूप में एक सही शख्स का चयन किया है. इससे संगठन के कार्यक्रमों और जनाधार विस्तार अभियान को व्यापक गति मिलेगी.

इधर भाजयुमो के नए जिलाध्यक्ष देवाशीष पांडेय ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जिस आशा और उम्मीद के साथ इस पद के लिए चयनित किया है, वह उस पर खरे उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे. संगठन सर्वोपरि है और संगठन के सभी कार्यक्रमों और अभियान को सफल बनाने के लिए वह बढ़ चढ़ कर काम करेंगे. युवा पीढ़ी भारतीय जनता पार्टी की आत्मा है और इस पीढ़ी को अधिकतम स्तर पर अपने साथ जोड़ने के लिए वह जिले में दिन रात काम करेंगे. संगठन में गतिशीलता लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. युवा पीढ़ी को संगठन से जोड़ते हुए पार्टी के लिए नया जनाधार विकसित करना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button