भागलपुरहंसडीहा

मंदारहिल- दुमका रेलखंड पर जल्द चलेगी एक नई ट्रेन, बढ़ेंगी सुविधाएं

Get Latest Update on Whatsapp
बांका LIVE डेस्क : मंदारहिल- दुमका रेलखंड पर जल्द ही एक नई ट्रेन चलेगी. पूर्व रेलवे अंतर्गत मालदा डिवीजन के एडीआरएम बीके साहू ने यह जानकारी दी. वह मंदारहिल- दुमका रेल खंड के निरीक्षण के सिलसिले में यहां पहुंचे थे. भागलपुर- मंदारहिल ट्रेन से लगी एक विशेष सैलून से मंदारहिल स्टेशन पहुंचने के बाद एडीआरएम साहू ने मंदारहिल से लेकर हंसडीहा के बीच के रेल लाइन का निरीक्षण किया. वे इस दौरान कई हॉल्ट तथा स्टेशन पर भी रुके और वहां की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ साथ रेल कर्मियों से भी समस्याओं की जानकारी ली. एडीआरएम के साथ तकनीकी कर्मियों की एक टीम भी थी.

हंसडीहा से लौटने के बाद मंदार हिल स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीआरएम बीके साहू ने स्वीकार किया कि इस रेलखंड पर फिलहाल बहुत सारी कमियां हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि इन्हें दूर करने की दिशा में रेल प्रशासन सचेष्ट है और जल्द ही इन्हें दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदार हिल एक ऐतिहासिक जगह है और यह स्टेशन भी उतना ही पुराना है. इस रेलखंड का विस्तार हो जाने के बाद इसकी महत्ता बढ़ी है. बड़ी संख्या में सैलानी सालों भर मंदार हिल स्टेशन पर्यटन के लिए आते हैं. इसे देखते हुए रेलवे इस रेलखंड पर जल्द ही एक नई ट्रेन देगी. इसके लिए आवश्यक विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

उन्होंने मंदार हिल स्टेशन सहित इस रेल खंड के अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं खासकर पेयजल, रोशनी, शौचालय, वेटिंग रूम, जनरेटर आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने स्थानीय रेल कर्मियों को इस बाबत कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए. इस दौरान भागलपुर के एरिया मैनेजर ए के सिंह, पीडब्ल्यूआई आर के सिंह, मंदार हिल स्टेशन के प्रबंधक आर के सिन्हा, एएसएम आर के रजक, अजीत गहलोत आदि भी उनके साथ थे.

bankalive mandarhill


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button