धार्मिकबांका

श्रीराम मंदिर शिलान्यास : बांका में मना जश्न, दीये जले, खूब हुई आतिशबाजी, लगे जय श्रीराम के नारे

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर चिर प्रतिक्षित मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आधारशिला रखे जाने के साथ ही बुधवार को बांका सहित जिले भर में जश्न का माहौल कायम हो गया। जय श्री राम के गगनभेदी नारे के साथ राम भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की तथा रात में घरों और मंदिरों में दीए जलाए।

इस अवसर पर जिले के गांवों, कस्बों और शहरों में जगह-जगह भजन कीर्तन एवं रामधुन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय शहर बांका में इस अवसर पर कई विशेष आयोजन किए गए। शहर के कचहरी रोड स्थित ऐतिहासिक श्री लक्ष्मी नारायण पुरानी ठाकुरबाड़ी में इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर स्थानीय युवाओं ने खूब जश्न मनाया।

पुरानी ठाकुरबाड़ी के चौपाल एवं इसी परिसर के दुर्गा मंदिर प्रांगण में भव्य रंगोली सजाई गई। पुरानी ठाकुरबाड़ी के चौपाल में भगवान श्री राम की छवि के साथ बनाई गई रंगोली अद्भुत छटा बिखेर रही थी। चौपाल में भगवान श्री राम का चित्र रखकर उनकी पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में भी सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर उन्हें भोग लगाया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय युवकों एवं श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बहुप्रतीक्षित मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के उपलक्ष में जश्न मनाते हुए लक्ष्मीनारायण पुरानी ठाकुरबाड़ी में दिवाली भी मनाई गई। सैकड़ों मोमबत्तियों की लड़ी सजाई गई जिससे पूरा मंदिर परिसर जगमग हो उठा। शहर के दूसरे हिस्से में भी तरह तरह से राम भक्तों ने जश्न मनाए। ग्रामीण क्षेत्रों में राम धुन संकीर्तन एवं अष्टयाम का आयोजन किया गया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button