अपराधबांकारजौन

कलंक कथा : अपनी ही नाबालिग छात्रा को ले भागा ट्यूटर, थाना पहुंचा मामला, पुलिस कर रही जांच

Get Latest Update on Whatsapp

वैसे इस तरह के मामले नैतिकता के पैमाने पर खबरों का विषय वस्तु नहीं हैं। फिर भी समाज को सतर्क करने के लिए ऐसे मामलों की हकीकत सामने आनी ही चाहिए।

बांका लाइव / रजौन : अब यह मामला प्रेम प्रसंग का है या फिर जोर जबरदस्ती का, इस बात की तस्दीक तो पुलिस करेगी। पुलिस अनुसंधान में ही असली बात सामने आ पाएगी। लेकिन फिलहाल एक ट्यूटर पर अपनी ही नाबालिग छात्रा को जबरदस्ती उड़ा ले जाने का आरोप लगा है। मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने मामले की छानबीन करने की बात कही है।

सांकेतिक चित्र

खबरों के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र में इन दिनों इस तरह के मामले आम हो गए हैं। कम से कम आधे दर्जन ऐसे मामले हाल के दिनों में पुलिस के समक्ष पहुंचे हैं। पुलिस इन सभी मामलों की तहकीकात कर रही है। हालांकि अब तक किसी भी मामले में पुलिस ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है।

ताजा मामला एक गुरु और शिष्या का है जिसमें गुरु पर आरोप लगा है कि उसने अपनी ही 15 वर्ष की एक नाबालिग छात्रा को जबरन अगवा कर लिया है। इलाके में हो रही चर्चा के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग का है। हालांकि छात्रा की मां ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन देकर उनकी बेटी को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए उस की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

छात्रा की मां ने पुलिस के समक्ष की गई अपनी शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम उनकी बेटी शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान गांव का एक युवक जो उसे ट्यूशन पढ़ाता था, उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर खोजबीन की गई। लेकिन तब तक वह निकल चुका था। उसका अब तक कोई अता पता नहीं चल रहा है।

ज्ञात हो कि रजौन थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के भीतर ऐसे तकरीबन आधा दर्जन मामले सामने आए हैं, जिनमें युवतियों और विवाहित महिलाओं के गायब होने की बात कही गई है। ऐसे मामले पुलिस तक भी पहुंचे हैं। पुलिस ने इस संबंध में पुष्टि करते हुए कहा कि संबंधित युवतियों और महिलाओं के परिजनों ने इन मामलों को लेकर थाना में रिपोर्ट की है। पुलिस सभी मामलों की पड़ताल कर रही है। ऐसे मामलों में पूरी तहकीकात के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button