जमुई में विस्फोटक तथा उपकरणों के साथ दो नक्सली गिरफ्तार
बांका LIVE डेस्क : रविवार को जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाये गए कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान दुधनिया जंगल से दो नक्सलियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. आधिकारिक पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सुरेश साव और अनवर मियां के रूप में की गई है. गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.
ज्ञात हो कि उक्त थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में बढ़ती नक्सली गतिविधियों को लेकर पुलिस ने इन दिनों फ्रीक्वेंट कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रखा है. इसी ऑपरेशन के दौरान रविवार को सुरक्षा दस्ते ने पहाड़ पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा और उन्हें रुकने का संकेत किया. लेकिन सुरक्षा बलों को देखते ही दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे. हालांकि सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 3केजी के दो केन बम, डेटोनेटर और तार बरामद हुए हैं.
आधिकारिक पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सली शीर्ष इनामी नक्सली लीडर सिद्धू कोड़ा के सहयोगी बताए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से गहन पूछताछ कर रही है. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, एसएसबी, कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल के जवान और अधिकारी शामिल थे.
— जमुई से रिंकी सिंह की रिपोर्ट