झारखंडबांका

बांका के लाल ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से झारखंड में लहराया परचम

Get Latest Update on Whatsapp
banka live

बांका LIVE डेस्क : बांका के एक होनहार सपूत ने झारखंड में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है. रवि प्रकाश बांका जिले के बौंसी प्रखंड अंतर्गत चिलकारा पंचायत के डुमरिया गांव का रहने वाला है. उसने इसी वर्ष दसवीं की परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से दी है. इसी छोटी उम्र में वह झारखंड की राज्य स्तरीय टीम में शामिल होकर नेशनल जूनियर वॉलीबॉल खेल चुका है. इस वर्ष उसका चयन बिहार के किशनगंज स्थित साईं ट्रेनिंग सेंटर में नामांकन के लिए हुआ है. उसे उम्मीद है कि इस संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर वह वॉलीबॉल की राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर देश में अपने जिले का नाम रोशन कर सकेगा.

रवि प्रकाश के पिता सुनील कुमार मुर्मू अपने ही गृह प्रखंड के केंदुवार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल जाने लायक होने के साथ ही रवि का नामांकन गोड्डा (झारखंड) के बेथल मिशन स्कूल में हुआ था. वहां बचपन से ही उसकी रुचि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में रही. वॉलीबॉल की तरफ उसका झुकाव कुछ ज्यादा था. इसलिए स्कूल प्रशासन ने उसकी रुचि को भांपते हुए उसे वॉलीबॉल में प्रोत्साहित किया. छठी कक्षा से उसने वॉलीबॉल के खेल में सक्रिय भागीदारी निभानी शुरू कर दी.

वॉलीबॉल खेलते हुए अपने नियमित अभ्यास की बदौलत रवि प्रकाश ने इस खेल में अपनी उम्र के लिहाज से काफी महारत हासिल कर ली. जिला स्तरीय टीम में शामिल होकर वह बोकारो आदि की टीमों के साथ खेलने के बाद झारखंड जूनियर वॉलीबॉल टीम की ओर से खेलते हुए पांडिचेरी में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर चुका है. ज्ञात हो कि गत वर्ष पांडिचेरी में राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा में खेलते हुए झारखंड की टीम दो चक्र जीतने के बाद प्री क्वालीफाइंग चक्र में बाहर हो गई थी. इस वर्ष रवि प्रकाश का चयन किशनगंज (बिहार) के साईं ट्रेनिंग सेंटर में नामांकन के लिए हुआ है. रवि प्रकाश ने उम्मीद व्यक्त की है कि साईं ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर वॉलीबॉल में उसे और कुशलता हासिल होगी, और तब वह राष्ट्रीय स्तर पर अपने बांका जिले का नाम रोशन कर सकेगा.

bankalive


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button