बांका लाइव / भागलपुर : एक ताजा खबर भागलपुर से आ रही है जहां कुख्यात सरगना कपिल यादव को पुलिस ने स्पेशल टीम के द्वारा कुलकुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता उस वक़्त हाथ लगी जब वह भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल के घोघा थानाक्षेत्र स्थित घर पर नाथनगर पहुँचा था। वह गनौरा बादरपुर और भदोरिया गांव में सड़क निर्माण का काम का ठेका लेने के उद्देश्य से अपने एक अन्य साथी के साथ सांसद अजय मंडल से बात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचा था।
उसी दौरान एसएसपी नितिशा गुड़िया के दिशा निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे अजय मंडल के घर से बाहर निकलते वक्त गिरफ्तार कर लिया। इसे भागलपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि तेरे नाम गिरोह का सरगना कुख्यात कपिल यादव कई मामलों जैसे हत्या, लूटपाट, एक्सटॉर्शन और किडनैपिंग से जुड़े मामलों का आरोपी है। वह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने लोकेशंस बदल रहा था। एक जगह से दूसरी जगह पर जा रहा था जिस कारण पुलिस को उसे अपनी गिरफ्त में लेने में परेशानी हो रही थी।
कपिल यादव किसी ना किसी प्रकार से हर बार पुलिस की गिरफ्त से छूट जाने में सफल हो रहा था। लेकिन इसी बीच घोघा थानाध्यक्ष दिलशाद अहमद को एसएसपी ने सतर्क कर दिया था। कपिल और उसके साथी का लोकेशन गोल सड़क और कुलकुलिया के बीच मिल रहा था। जिस पर कपिल यादव की गिरफ्तारी के लिए गठित स्पेशल टीम ने बिना देरी किए घेराबंदी करके उसे पकड़ने की कोशिश की और उसे सांसद अजय मंडल के घर से निकलते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे सबौर थाना लेकर आई। जहां पर कपिल यादव से एसएसपी पूरण कुमार झा और स्पेशल टीम के लोगों ने उससे बहुत देर पूछताछ की जिसके बाद उसे लेकर टीम मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में उसके अन्य साथियों मिथुन कहार तथा अन्य सहयोगियों की तलाश में लग गई है।
संसद सांसद ने अपने बयान में बताया कि उसके पास दो युवक नाथनगर क्षेत्र में सड़क का निर्माण का काम मांगने के लिए गए थे। सांसद के अनुसार वह इस बात से अनभिज्ञ थे कि उनसे काम मांगने के उद्देश्य से आने वाले लोग बदमाश हैं और उनमें से एक कुख्यात कपिल यादव है। जानकारी के लिए बता दें कि सिल्क सिटी के अलावा बांका, मधेपुरा, गोड्डा जिले में अनेक अपराधिक गतिविधियों में कपिल यादव नामजद है। कुख्यात कपिल मूल रूप से मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गनौरा बहादुरपुर का रहने वाला है। वह तेरे नाम नाम से गिरोह चलाता था जिसके अंतर्गत वह हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमला, रंगदारी, किडनैपिंग आदि के काम करता था।