बांका

बांका सहित जिलेभर में समारोहपूर्वक मना स्वतंत्रता दिवस, शान से लहराया तिरंगा

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बांका सहित जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। हालांकि इन समारोहों के आयोजन पर कोरोना संकट का असर साफ देखा गया। समारोह में सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। समारोह स्थल पर कई पारंपरिक गतिविधियां एवं भीड़ भाड़ नियंत्रित रहे। लेकिन फिर भी स्वतंत्रता दिवस समारोहों में पारंपरिक उत्साह और उल्लास कायम रहे।

बांका में मुख्य समारोह आरएमके ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सुरक्षा बलों के संयुक्त परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया। सलामी परेड में इस बार बच्चों को शामिल नहीं किया गया। समारोह स्थल पर इस बार भीड़ भाड़ भी अपेक्षाकृत सीमित रही।

झंडोत्तोलन के बाद बांकावासियों के नाम अपने संदेश में जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने स्वतंत्रता के मानक, आदर्श और अभिप्राय पर प्रकाश डालते हुए बांका जिले के गौरवशाली अतीत और उज्जवल भविष्य की चर्चा की। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए इन्हें जारी रखने और नया आयाम प्रदान करने के लिए व्यापक जन सहयोग एवं समर्थन की अपेक्षा पर बल दिया।

उन्होंने बांका जिले के स्वाधीनता सेनानियों का भी आभार प्रकट किया। जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे बांका जिले के विकास और यहां की प्रगति के प्रयासों की चर्चा करते हुए इनमें सहयोग के लिए जिले की जनता के प्रति भी जिलाधिकारी ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी, अनेक स्वतंत्रता सेनानी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उधर जिला पुलिस लाइन में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन करते हुए जिले में कानून और व्यवस्था के संधारण में पुलिस बल के सजग और सक्रिय प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जिले की जनता से भी कानून और व्यवस्था के संधारण में पुलिस को सहयोग की अपेक्षा पर बल दिया।

इसके अलावा समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय, सभी थाना एवं सहायक थाना, प्रधान डाकघर, मंडल कारा, सिविल सर्जन कार्यालय, सदर अस्पताल, नगर परिषद, जिला शिक्षा कार्यालय, विद्युत प्रमंडल कार्यालय, पब्लिक लाइब्रेरी क्लब, जिला कृषि कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय आदि में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए। हर जगह इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समारोह आयोजित किए गए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button