मुखिया पति हत्याकांड के आरोपियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल, मुखिया पुत्र पर फायरिंग का आरोप, तनाव

बांका लाइव ब्यूरो : ताबड़तोड़ फायरिंग की गूंज से मिल्की बहियार और आसपास का इलाका बुधवार को थर्रा उठा। फायरिंग अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कुशमाहा पंचायत की मुखिया के पति की हत्या के आरोपियों पर की गई जिसमें पवन मंडल नामक युुुवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी पवन मंडल इसी प्रखंड के मेघुआ बाछनी गांव का रहने वाला है। जख्मी को किसी तरह अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

जख्मी पवन मंडल के एक पैर में गोली लगी है। भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। पवन मंडल के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपने बड़े भाई डब्लू मंडल के साथ बाछनी गांव से एक जमीन की खरीद बिक्री के सिलसिले में बातचीत कर वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में मिल्की बहियार के पास ताड़ पेड़ के समीप उन पर हमले के लिए पहले से चार लोग घात लगाकर बैठे थे।

मौका ए वारदात पर पहुंचते ही चारों लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में वह घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी। जबकि उसका भाई डब्लू मंडल बाल-बाल बच गया। डब्लू मंडल उसे किसी तरह लेकर अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां उसका प्रारंभिक इलाज किया गया। उसने पुलिस को बताया है कि हमलावरों में कुशमाहा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी का पुत्र धर्मेंद्र मंडल तथा उसी से जुड़े लोग शामिल थे।

ज्ञात हो कि दो साल पूर्व मुखिया मुन्नी देवी के पति नवल किशोर चौहान की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने पुत्र धर्मेंद्र मंडल के साथ बाछनी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे। मुखिया पति की हत्या बाछनी स्कूल के समीप की गई थी। इस हत्याकांड में पवन मंडल एवं उसके भाई डब्लू मंडल समेत 10 आरोपी बनाए गए थे। बताया गया कि पवन मंडल एवं डब्लू मंडल इसी कांड के सिलसिले में अभी कुछ ही माह पूर्व जेल से बाहर निकले हैं।

Exit mobile version