अन्य

शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती : 6 वाहन, 11 सौ लीटर शराब व अवैध हथियार जब्त, डेढ़ दर्जन गिरफ्तार

Get Latest Update on Whatsapp


बांका Live डेस्क : अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बांका के नव पदस्थापित SP चंदन कुमार कुशवाहा की सख्ती जिले में रंग दिखाने लगी है. SP की इसी सख्ती के फलस्वरुप विगत एक सप्ताह के दौरान बांका जिले में करीब 11 सौ लीटर देसी- विदेशी अवैध शराब सहित आधे दर्जन वाहन जब्त किए गए हैं. इसी कार्रवाई के दौरान दो अवैध हथियार तथा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इन मामलों में पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन कार्रवाइयों की मॉनिटरिंग खुद SP चंदन कुमार कुशवाहा कर रहे हैं.

ज्ञात हो कि करीब 10 दिन पूर्व क्राइम मीटिंग के दौरान SP ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत की थी कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार जारी रहा, शराब की खरीद-फरोख्त जारी रही, तो वहां के थानाधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. इस चेतावनी का असर यह हुआ कि कई थानों में ताबड़तोड़ शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. बांका जिले में आमतौर पर झारखंड से विभिन्न रास्तों से होकर शराब की तस्करी की जाती है. इन तस्करों के खिलाफ कड़ी निगरानी लगा दी गई. बौंसी थाना SP के इस आदेश के अनुपालन में आगे रहा जबकि कई थाना क्षेत्रों के पदाधिकारी अब भी सुस्त पड़े हैं. ऐसे सुस्त थानाध्यक्षों पर एसपी ने कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं.

इस बीच शराब तस्करों के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम की साप्ताहिक समीक्षा के बाद एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने जानकारी दी कि विगत 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक जिले के बौंसी, अमरपुर, शंभूगंज, धोरैया तथा बांका थाना क्षेत्र में कुल 1049 लीटर देसी शराब, 76 लीटर विदेशी शराब, आधे दर्जन वाहन, जिनमें दो सफारी के अलावा स्कार्पियो, सूमो victa, कार तथा ऑटो शामिल हैं. इन्हीं कार्रवाइयों के दौरान दो अवैध आग्नेयास्त्र तथा 5 कारतूस भी बरामद किए गए. आलोच्य सप्ताह के अंतिम दिन 31 अगस्त को बौंसी थाना क्षेत्र में 300 लीटर देसी शराब  के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक Safari गाड़ी जब्त की गई, जबकि एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल तथा 5 कारतूस बरामद किए गए.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button