श्रावणी मेले में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ महानिदेशक ने ये कहा..

बांका LIVE डेस्क : रेलवे की संपत्ति सहित रेल में यात्रा कर रहे प्रत्येक यात्री की सुरक्षा के प्रति आरपीएफ हमेशा मुस्तैद है. ये बातें आरपीएफ के महानिदेशक एस. के. भगत ने कहीं. आरपीएफ महानिदेशक देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
banka live

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नए भारत का जो सपना देखा है, उसे धरातल पर उतारने में भारतीय रेल की बड़ी भूमिका है एवं आरपीएफ इसमें अपनी महती भूमिका को लेकर बेहद संजीदा और गम्भीर है. आरपीएफ महानिदेशक ने कहा कि रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए भारतीय रेल द्वारा 182 टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. आरपीएफ द्वारा इस नंबर पर मिली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.

श्रावणी मेला में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल पर आरपीएफ के डीजी ने कहा कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले आरपीएफ महानिदेशक ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर आरपीएफ के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

Exit mobile version