हादसा : सड़क पर चलते हुए बाइक सवार शिक्षक के ऊपर गिरी पेड़ की डाली, गंभीर रूप से घायल

देवघर : इन दिनों जहाँ बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है वहीं इसके कारण सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो गयी है l देवघर से सटे सारठ -मधुपुर मुख्यमार्ग पर बमनगामा के नजदीक एक पारा शिक्षक जो अपनी दोपहिया सवारी से बमनगामा उच्चविद्यालय के समीप से गुजर रहे थे, पेड़ की डाल उनपर टूटकर गिर जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गए l

प्रतीकात्मक फोटो

जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय दशरथ वर्मा जो एक पारा शिक्षक हैं , अपनी बेटी के ससुराल से वापस अपने घर को लौट रहे थे। तभी अचानक सड़क किनारे लगे एक वृक्ष की डाली उनके ऊपर आ गिरी जिस कारण उनका बैलेंस अपनी बाइक से बिगड़ गया l फलस्वरूप उनकी गाड़ी फिसल गई और वो घायल हो गए l

इस घटना को देखने के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पारा शिक्षक को घायल देख , उन्हें सीएचसी लेकर गए l जहाँ , वहां के डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया l

यदि सारठ -मधुपुर मुख्यमार्ग की बात की जाए तो इस प्रकार की गंभीर और जानलेवा घटनाएं इस मार्ग के लिए आम हो गयी हैं l जिसका कारण है इस मार्ग पर सड़क के किनारे मौजूद वृक्ष जो वर्षों या दशकों पुराने हैं , जिनकी अब उम्र हो चली है और इन पेड़ों की डालियाँ भी कमजोर हो गयी हैं l जो हर वर्ष तेज बारिश और हवाओं में गिर जाते हैं l

इन पुराने पेड़ों के कारण इस प्रकार की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं l जिसपर प्रसाशन को ध्यान देना चाहिए l सड़क किनारे ऐसी घटनाओं का कारण सिर्फ पुराने पेड़ ही नहीं होते बल्कि ऐसे पेड़ भी होते हैं , जो नये वृक्षारोपण के तहत लगाए गए हैं l तथा जिनकी डालियाँ अब इतनी बढ़ गयी है की थोड़ी सी तेज हवा या बारिश के हो जाने से गिर जाते हैं जो आवगमन तो प्रभावित करते ही हैं , साथ ही साथ ये बड़ी और गंभीर दुर्घटनाओं का भी कारण बनती हैं l

Exit mobile version