बांका लाइव ब्यूरो : कहते हैं आपदा कह कर नहीं आती और आती है तो सब कुछ तबाह कर जाती है। बांका जिले के धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटसार पंचायत के भुसार गांव में ऐसी ही एक आपदा आई जिसने पांच परिवारों को उजाड़ कर रख दिया। यह आपदा अग्निकांड की वजह से हुई। ग्रामीणों के मुताबिक अग्निकांड शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।
बताते हैं कि मोहम्मद रोहिन के घर में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग देखते ही देखते शाह गुफरान, शाह इम्तियाज, शाह मिनसार एवं शाह जुनैद के घरों तक फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई कुछ बचा ना सका। सबके सामने धू धू कर उनके घर जल गए। घर के सारे सामान भी जलकर खाक हो गये।
आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को भी दी गई। लेकिन बताया गया कि फायर ब्रिगेड के टैंकर में पानी कम रहने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार ग्रामीणों ने ही काफी मेहनत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। इस अग्निकांड ने पीड़ित परिवारों को इस कड़कती ठंड में खुले आसमान के नीचे ला खड़ा किया है।
पीड़ितों के मुताबिक उनके पास खाने-पीने के भी सामान नहीं बचे हैं। बाल बच्चों को लेकर वे खुले आसमान के नीचे बसर करने पर विवश हैं। हालांकि इस हादसे की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है। बताया गया कि अंचलाधिकारी ने नियमानुसार अग्नि पीड़ितों को सरकारी राहत एवं सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
इधर, धोरैया प्रखंड के ही चंदाडीह गांव स्थित एक खलिहान में आग लगने से करीब 3 एकड़ क्षेत्र में हुई धान की पैदावार जलकर नष्ट हो गई। आग किस प्रकार लगी, पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि खलिहान में किसान नरसिंह साह के खेतों में उगाई गई धान की पैदावार तैयारी हेतु रखी थी। ऐसी ही आगलगी की एक घटना में सोमवार को अपराहन अमरपुर प्रखंड के मझगांय गांव में खलिहान पर रखी करीब 10 एकड़ की धान की पैदावार नष्ट हो गई थी।