अपहरण की आशंका में दर्ज केस ने बढ़ा दी थी पुलिस की परेशानी, मायके से बरामद हुई महिला

बांका लाइव ब्यूरो : कई बार गलतफहमी और आशंकाओं की बिना पर दर्ज केस पुलिस के लिए भी जी का जंजाल बन जाते हैं। ऐसे मामलों में पुलिस भी उलझन में पड़ जाती है कि आखिर वह करे तो क्या करे..! हालांकि ऐसे मामलों का भी निदान निकल ही जाता है। मामला जब सुलझ जाता है तो पुलिस को भी राहत की सांस नसीब होती है। ऐसा ही एक ताजातरीन मामला बांका जिले के अमरपुर एवं भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस मामले में स्वयं पुलिस भी खुशनसीब निकली कि जल्द ही पूरा मामला एक गुप्त सूचना पर आसानी से सुलझ गया और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

विदित हो कि भागलपुर जिले के कहलगांव थाना की पुलिस ने शनिवार को बांका जिले के अमरपुर थाना की पुलिस के सहयोग से कहलगांव की एक महिला को अमरपुर थाना क्षेत्र के ही ग़ालिमपुर गांव से बरामद किया। महिला ग़ालिमपुर गांव स्थित अपने मायके में थी।

कहलगांव थाना की सब इंस्पेक्टर नीति कुमारी के अनुसार बरामद महिला का नाम ममता कुमारी है और वह कहलगांव बाजार के लखन साह की पत्नी है। लखन साह ने 4 दिन पूर्व थाना में एक आवेदन देकर अपनी पत्नी ममता कुमारी के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए महिला की तलाश जारी की गई। लेकिन इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ममता कुमारी बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग़ालिमपुर गांव में है। लिहाजा पुलिस ने अमरपुर पुलिस के सहयोग से ग़ालिमपुर गांव स्थित एक घर से ममता कुमारी को बरामद कर लिया।

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला जिस घर से बरामद की गई, वह उसका मायका है। यानी महिला अपने मायके में थी जिसे अब बरामद कर लिया गया है। पुलिस उसे लेकर कहलगांव चली गई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों की वजह से बिना घर में कहे सुने वह अपने मायके चली गई थी। बहरहाल, महिला की बरामदगी के बाद पुलिस को भी राहत की सांस नसीब हुई है।

Exit mobile version