बांका लाइव ब्यूरो : बिहार के बांका जिले से एक बुरी खबर है। इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर केंद्र से वापस अपने घर लौट रही एक छात्रा की ट्रक से कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में छात्रा के चाचा भी घायल हो गये। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर परिजनों और समाज में कोहराम मच गया है। घटना भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर बांका जिला अंतर्गत नेमुआ पेट्रोल पंप के समीप हुई।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराहन पुनसिया के समीप जगदीशपुर बस्ती निवासी छात्रा प्रीति कुमारी बौंसी स्थित एक केंद्र से इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा देकर वापस लौट रही थी। वह अपने चाचा सदानंद कुमार उर्फ बुलबुल के साथ बाइक पर सवार थी। जब उनकी बाइक नेमुआ पेट्रोल पंप के पास से होकर गुजर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई।
इस घटना में बाइक पर सवार प्रीति और उसके चाचा बुरी तरह जख्मी हो गए। घटनास्थल पर खून की धार बह गई। कुछ देर बाद प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल चाचा सदानंद कुमार उर्फ बुलबुल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृत छात्रा की उम्र करीब 18 वर्ष थी। इस हादसे को लेकर प्रीति के परिजनों तथा आस-पड़ोस के समाज में कोहराम मच गया। लोग शोकाकुल हो उठे।
पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि प्रीति कुमारी की इसी वर्ष शादी होने वाली थी। उसकी शादी तय हो चुकी थी और पिता ने उसके लिए जिस लड़के का चयन किया था, वह टीचर थे। लेकिन होनी को कुछ और बदा था। शादी करने के लिए प्रीति जिंदा नहीं रही। मंगलवार को शुरू हादसों का सिलसिला बुधवार को भी बांका जिले में जारी रहा। इस सिलसिले की नवीनतम कड़ी में हादसे का शिकार प्रीति कुमारी हुई, जिसे अभी बहुत लंबी उम्र जीनी थी। लेकिन खूनी ट्रक की चपेट में आने की वजह से वह असमय दुनिया से चली गई।