अभी-अभी : बांका में बम विस्फोट से एक की मौत, कई अन्य के घायल होने की खबर

बांका लाइव न्यूज़ : वर्षांत की पूर्व संध्या बांका जिले में भीषण बम विस्फोट के गंभीर धमाके के साथ बीती। बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत एवं आधे दर्जन अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। धमाके में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि आधिकारिक पुलिस सूत्रों ने भी की है। घटना बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के नरौन गांव की है।

खबरों के अनुसार नरौन गांव में बुधवार की देर शाम एकाएक भीषण बम विस्फोट हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विस्फोट गांव के कुशवाहा टोला में हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के मुताबिक इस धमाके में आधे दर्जन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में से कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई गई है। हालांकि पुलिस ने भी इस बारे में ज्यादा जानकारी होने से अनभिज्ञता प्रकट की है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया कि बम विस्फोट के धमाके इतने गंभीर थे कि न सिर्फ नरौन गांव बल्कि आसपास के कई गांवों तक का वातावरण गूंज उठा। लोग दहल उठे। देखते ही देखते इस धमाके की चर्चा चारों ओर फैल गई। पुलिस तक भी सूचना पहुंची। आधिकारिक पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। आरंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि किसी अपराध की योजना के सिलसिले में अपराधी इकट्ठे हुए थे जिनके पास बम थे और उनमें से किसी का बम ब्लास्ट हो गया।

बताया जा रहा है कि उन्हीं के बीच से कोई एक लघुशंका के लिए उठ कर कुछ दूर गया। लेकिन शराब के नशे में होने की वजह से लड़खड़ा कर गिर गया। उसके पास बम था जो उसके गिरने की वजह से विस्फोट कर गया और उसकी मौत हो गई। इस धमाके की चपेट में वहां पास ही मौजूद अन्य लोग भी आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बम विस्फोट में घायल हुए लोग फरार हो गए हैं। घटनास्थल को भी कुछ लोगों ने साफ करने की कोशिश की है। कुछ स्थानीय सूत्रों का यह भी मानना है कि शायद अपराधी तत्व बम बना रहे थे जिस दौरान विस्फोट कर जाने से यह घटना हुई।

Exit mobile version