अभी-अभी : मौत का कुआं बना सरकारी बांध, डूबने से हुई दो मासूमों की अकाल मौत, मचा कोहराम

बांका लाइव / कटोरिया : अभी-अभी बांका जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। मौत का कुआं बने एक सरकारी बांध में डूबने से दो मासूमों की अकाल मौत हो गई है। इस हादसे को लेकर मृतकों के परिवारों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया है। घटना बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के तेलंगवा गांव की है।

बांका जिला अंतर्गत कटोरिया प्रखंड के कठौन पंचायत में तेलंगवा गांव है। शनिवार की शाम इस गांव के दो मासूम बच्चों की एक बांध में डूब जाने से मौत हो गई। दोनों बच्चे अलग-अलग परिवारों के हैं। इनमें एक 7 वर्षीय बालक एवं एक 8 वर्ष की बच्ची शामिल है। दोनों बांध के समीप मैदान में खेलने गए थे, जहां यह हादसा हुआ।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शनिवार की शाम अन्य दिनों की तरह ये बच्चे गांव के बगल में स्थित मैदान में खेलने गए थे। मैदान के बगल में ही नवनिर्मित सरकारी बांध है। बारिश की वजह से और कुछ बांध में जमा पानी के कारण इसके किनारे दलदल बना हुआ है। खेलने के दौरान किसी तरह दोनों बच्चे बांध के किनारे पहुंच गए जहां पैर फिसलने और मिट्टी धंसने से दोनों बांध के पानी में गिर गए।

इसी नवनिर्मित सरकारी बांध में हुआ हादसा

शोर सुनने के बाद बच्चों के परिवारों के साथ-साथ गांव समाज के लोग भी दौड़कर वहां पहुंचे और दोनों बच्चों को किसी तरह निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों बच्चे की हालत बिगड़ चुकी थी। दोनों के परिजन उन्हें कटोरिया रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तेलंगवा गांव के सीताराम यादव का 7 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं ब्रह्मदेव यादव की 8 वर्षीय इकलौती पुत्री सिनू कुमारी शामिल हैं। इस हादसे के बाद दोनों बच्चों के परिवारों के साथ साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

Exit mobile version