आंगनबाड़ी सेविका की बाइक चोरी, सीएससी के सामने से उठा ले गए चोर

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में बाइक चोरों का उत्पात जारी है। जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना जिले के बेलहर की है, जहां सीएससी के सामने से दिनदहाड़े चोर एक बाइक उड़ा ले गए। यह बाइक एक आंगनबाड़ी सेविका की थी।

जानकारी के अनुसार बेलहर स्थित सीएससी के सामने से बुधवार को अज्ञात चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। यह बाइक बारा गांव की आंगनवाड़ी सेविका विनीता सिन्हा की बताई गई है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन कर रही है। लेकिन अब तक चोरी गई बाइक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

बताया गया कि उक्त आंगनबाड़ी सेविका कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए आई हुई थीं। उन्होंने बाइक को गेट के सामने खड़ी कर रखी थी, जहां से दिनदहाड़े चोर उनकी बाइक चुरा ले गए। आश्चर्य यह है कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे तो हैं, लेकिन मुख्य गेट पर कैमरा नहीं लगाया गया है। अगर मुख्य द्वार पर कैमरा लगाया गया होता तो बाइक चोर की गतिविधि रिकॉर्ड हो सकती थी, जिससे पुलिस को भी मामले के उद्भेदन में सहायता मिल सकती थी।

Exit mobile version