आईटी मिनिस्टर रविशंकर का अकाउंट ट्विटर ने किया ब्लॉक, फिर खोला, ट्विटर ने कहा- ब्लॉक करने का ये था कारण

बांका लाइव ब्यूरो : इन दिनों भारत में हुए सोशल मीडिया के नियमों के बदलाव के कारण ट्विटर और सरकार के बीच रिश्ते कुछ अच्छे नहीं दिख रहे हैं l सरकार और ट्विटर के बिच चल रहे विवाद का एक और दृश्य सामने आया है l ट्विटर ने भारत के आईटी मिनिस्टर का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया l जिस कारण आईटी मिनिस्टर अपने अकाउंट पर एक्सेस नहीं कर पा रहे थे l आईटी मिनिस्टर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वो जब अपने अकाउंट को खोलने की कोशिश कर रहे थे तो कुछ अमेरिकी नियमों का हवाला देते हुए उनका अकाउंट खुल नहीं पा रहा था l

दूसरी तरफ ट्विटर के द्वारा ये दलील दी गयी की उनके अकाउंट के विरूद्ध कुछ शिकायत आयी थी l इसी कारण से उनका अकाउंट ब्लॉक करना पड़ा l ट्विटर ने अपनी सफाई में कहा की आईटी मिनिस्टर के अकाउंट से अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट का उल्लंघन होने के कारण ये कदम ट्विटर के द्वारा उठाया गया l हालाँकि रविशंकर के अकाउंट को ब्लॉक करने के कुछ घंटे बाद फिर से उनके अकाउंट को अनलॉक कर दिया गया l ट्विटर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में उनके अकाउंट के खिलाफ दोबारा किसी प्रकार के अमेरिकी नियम के उल्लंघन का नोटिस मिलता है तो उनका अकाउंट फिर से ब्लॉक हो सकता है या फिर सस्पेंड किया जा सकता है।

अपना अकॉउंट अनलॉक होने के बाद आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्वटर ने उनके अकाउंट को बिना कोई पूर्व नोटिस दिए ब्लॉक कर दिया l ट्विटर का ऐसा करना सोशल मीडिया कंपनी के आईटी रूल्स के नियम 4 (8) का उल्लंघन है। उन्होंने अपनी बात को रखते हुए, अपने अकाउंट के ब्लॉक होने के दरमियान और अनलॉक होने के बाद का एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है l

Exit mobile version