आखिरकार बहाल हुई राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मान्यता

banka live

BANKA LIVE IMPACT 

बांका LIVE डेस्क : देवघर के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मान्यता आखिरकार बहाल हो गयी. दो वर्ष पूर्व संसाधन की कमी के कारण NCTE ने राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी थी. इसकी मान्यता पुनः बहाल हो जाने से खास कर गरीब छात्रों के लिए अब B.Ed. की डिग्री हासिल करना आसान होगा. उम्मीद है कि जून माह से इसमें नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी.

देवघर के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मान्यता NCTE द्वारा बहाल कर दी गयी है. दो वर्ष पहले संसाधन की कमी के कारण इसकी मान्यता रद्द कर दी गई थी. कुछ दिन पूर्व बांका लाइव ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया था. बांका लाइव ने इस बात को भी उभारा था कि इससे खासकर साधनहीन छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है और उनके सामने बड़ी परेशानी कायम हो गई है. इसके बाद NCTE की टीम द्वारा इसका निरिक्षण किया गया था. जल्द ही महाविद्यालय में चालू शैक्षणिक सत्र से नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने की उम्मीद की जा रही है.

इस B.Ed. कॉलेज की मान्यता बहाल होने से संताल परगना के खास कर गरीब तबके के छात्रों को पैसे के अभाव में अब B.Ed. की डिग्री हासिल करने से वंचित नहीं रहना पड़ेगा. अब छात्र निजी B.Ed. कॉलेज की तुलना में काफी कम फीस दे कर यहां से B.Ed.की डिग्री हासिल कर सकेंगे. देवघर के जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने इस विषय में कहा कि संभवतः जून माह से इसमें नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी. उन्होंने इसकी मान्यता बहाल हो जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की.

Exit mobile version