आवश्यक दिशा निर्देश मिलने पर ही पंचायतों में होंगे सात निश्चय के काम

बांका LIVE डेस्क : बांका जिला अंतर्गत अमरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के काम आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद ही होंगे. यह निर्णय अमरपुर प्रखंड मुखिया संघ की बैठक में लिया गया. बैठक अमरपुर प्रखंड सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष नकुल प्रसाद सिंह ने की.
Banka Live

बैठक में कई मुखिया द्वारा कहा गया कि आमतौर पर पंचायत क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपभोक्ताओं को राशन-किरासन की खरीद करने पर उन्हें रसीद प्रदान नहीं करते. उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपभोक्ताओं को किसी भी वस्तु की खरीद किए जाने पर उन्हें आवश्यक रसीद उपलब्ध कराएं. बैठक में पंचायत सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक मद की राशि से खरीद किए गए सामान एवं उपकरण नये पंचायत सचिव को नहीं सौंपने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल यह सामग्री सौंप देने का निर्देश दिया गया, ताकि पंचायतों का कामकाज सुचारु ढंग से चल सके. इस अवसर पर मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी मुखिया को सौंपे जाने के कोर्ट के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की गई. बैठक में विशनपुर पंचायत के मुखिया सूर्यदेव सिंह, निशा कुमारी, सावित्री देवी, नौशाबा खातून, राजेंद्र हरिजन, देवेंद्र शर्मा, संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version