उत्साहवर्द्धक रहे CBSE 12वीं के परिणाम, ऋतिक ने लहराया परचम

बांका LIVE डेस्क : बांका जिले में सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम काफी उत्साहवर्धक रहे. बांका जिले में करीब 76 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की. जिले के प्रसिद्ध एसकेपी विद्या विहार में छात्र छात्राओं की सफलता का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा.
Banka Live

जिले में CBSE पाठ्यक्रम की पढ़ाई आधे दर्जन विद्यालयों में होती है. इनमें दो केंद्रीय विद्यालय हैं. जिन विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है उनमें एसकेपी विद्या विहार राजपुर, अद्वैत मिशन स्कूल मंदार, नवोदय विद्यालय शक्ति नगर एवं सेंट्रल स्कूल बांका शामिल हैं. सभी विद्यालयों के परीक्षा परिणाम इस वर्ष बेहतर रहे. एसकेपी विद्या विहार का परीक्षा परिणाम इस वर्ष काफी अच्छा रहा. इस विद्यालय के ऋतिक सुमन ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ अपना परचम लहराया. ऋतिक की बहन निहारिका सुमन ने भी काफी अच्छा रिजल्ट किया. इसी विद्यालय के आदर्श मिलन 81.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. एसकेपी विद्या विहार के ही विशाल कुमार, मौसमी, सत्यम, राज आर्यन, राकेश रोशन, शिवम चौहान, दीपिका, प्रगति, निवेदिता, अभिजीत आदि ने काफी अच्छा रिजल्ट किया.

विद्यालय के प्राचार्य मानस पाठक सहित शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार प्रणव, आशीष झा, केसी मिश्रा, मुकुंद मोहन, कैलाश झा, मनोज झा, सीएस सिंह, अजय कुमार, चंद्रमोहन, रामानुज आनंद, रामानंद आदि ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Exit mobile version