एक्साइज डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त, एक गिरफ्तार

बांका लाइव ब्यूरो : एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना राक्षस से युद्धरत है, वहीं दूसरी ओर समाज और कानून के दुश्मन शराब जैसी निषिद्ध चीजों की तस्करी के जरिए धन कमाने की लालच में व्यवस्था को चुनौती देने का दुस्साहस भी कर कर रहे हैं। व्यवस्था को चुनौती देने वाले ऐसे ही एक बड़े दुस्साहसी शराब तस्कर को पकड़ कर एक्साइज डिपार्टमेंट ने यहां अपनी सार्थकता सिद्ध करने का प्रयास किया है।


एक्साइज डिपार्टमेंट बांका ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए ले जाई जा रही 44 पेटियों में 394 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। विभाग ने उस मिनी ट्रक को भी जप्त कर लिया है जिससे पशु चारे के बीच छिपाकर शराब की यह बड़ी खेप ले जाई जा रही थी। मिनी ट्रक के चालक सह मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


एक्साइज डिपार्टमेंट के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शराब की यह बड़ी खेप झारखंड क्षेत्र से देवघर के रास्ते बांका जिले से होकर भागलपुर जिले में ले जाई जा रही थी। तस्करों ने शराब की ढुलाई के लिए पिकअप वैन का इस्तेमाल किया था। इसी वैन में पशु चारे के बीच छिपाकर शराब की यह बड़ी खेप भागलपुर ले जाई जा रही थी। पिकअप वैन पर 750ml की 9 पेटी, 375ml की 30 पेटी एवं 180ml की 5 पेटी विदेशी शराब लदी थी।


बांका के एक्साइज सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार मिश्र के अनुसार झारखंड से देवघर के रास्ते इस क्षेत्र में पिकअप वैन से शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर उसे एंबुश किया गया। देवघर से चलकर कटोरिया पहुंचने के बाद वाहन बेलहर- सुल्तानगंज के रास्ते मुड़ गया। चालक को रुकने की हिदायत की गई। लेकिन सुरक्षा दस्ते को देखने के साथ ही वह वाहन लेकर तेजी से भागने लगा। एक्साइज विभाग की टीम ने पीछा कर लेटवामोड़ के समीप वाहन को रोकने में कामयाबी हासिल की।


इस अभियान का नेतृत्व एक्साइज डिपार्टमेंट के सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार झा कर रहे थे। पकड़े जाने के बाद वाहन की तलाशी के दौरान उसके कंटेनर में पशु चारे के बीच छिपाकर शराब की यह विपुल खेप रखी गई थी। शराब सहित वाहन को जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पिकअप वैन भागलपुर जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी मुरारी कुमार का था और वही इसे चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Exit mobile version