किशोरीनाथ धाम में आयोजित महाशिवचर्चा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बांका LIVE डेस्क : बांका सदर प्रखंड के डांड़ा ग्राम के समीप सुप्रसिद्ध किशोरीनाथ धाम में महाशिवचर्चा का दो दिवसीय आयोजन किया गया. इस आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाशिवचर्चा का श्रवण करने उमड़ी. इस आयोजन में डांड़ा, भेलाय, ताराचंद आदि दर्जनभर गांव के श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंचे. यह वार्षिक आयोजन है.

दो दिनों से चल रहे यहां शिव चर्चा की वजह से आसपास के इलाके में श्रद्धा और भक्ति की धारा बह रही है. आयोजन की वजह से किशोरीनाथ धाम में मेला लगा है. ज्ञात हो कि किशोरीनाथ धाम इस क्षेत्र में एक सुप्रसिद्ध शिवतीर्थ है जहां लगभग सालों भर धार्मिक आयोजन चलते रहते हैं. यह स्थान आस-पास के लोगों के लिए श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बना हुआ है. इससे पहले महाशिवचर्चा का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह एवं कई अन्य प्रमुख ग्रामीणों ने किया. अनिल सिंह ने बताया कि यह आयोजन इस इलाके के लिए काफी महत्वपूर्ण है. आयोजन में आस-पास के गांव के युवाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है.

Exit mobile version