ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार और बिहार के लोगों के लिए यह खबर राहत भरी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 50 मामले सामने आए। लेकिन बिहार में इसी दौरान एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई। आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 257 हो गई है।
कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में व्याप्त है। क्या आम और क्या खास, हर तबके के लोग कोरोना के खौफ से त्राहिमाम कर रहे हैं। सरकारें बचाव के लिए कई कदम उठा रही हैं। भारत में कोरोना की मौजूदगी दूसरे चरण में है। यह मारक वायरस देश में अपने तीसरे चरण की मौजूदगी की दहलीज पर पहुंच चुका है। इससे निपटने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है।
वैसे जनता कर्फ्यू से पहले से ही कोरोना के खौफ से देशभर में कर्फ्यू जैसे माहौल हैं। लोगों में जागरूकता अभियान का असर हुआ है। जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। स्कूल कॉलेज और थिएटर बंद हैं। सरकारी दफ्तरों और न्यायालय में भी उपस्थिति नाममात्र की रह गई है।
इस बीच, देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सरकार के साथ-साथ आम लोग भी अब सतर्कता बरतने लगे हैं। कोरोना के भय से सड़कों पर सुनेपन का माहौल है। बाजारों में लोगों की मौजूदगी नगण्य है। राज्य भर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। हालांकि ज्यादातर मामले नेगेटिव आ रहे हैं। बिहार के लिए यह राहत भरी खबर है।