बांका लाइव ब्यूरो : सुप्रसिद्ध मंदार पर्वत पर रोपवे का ट्रायल यद्यपि आरंभ कर दिया गया है, लेकिन आम पर्यटकों के लिए करीब 3 माह बाद ही यह उपलब्ध हो पाएगा। यानी 3 माह बाद ही मंदार पर रोपवे का आनंद ले पाएंगे पर्यटक। फिलहाल रोपवे को फाइनल टच देने के सिलसिले में काम लगातार जारी है। बिजली का काम अभी बाकी है। रोपवे के ट्रायल का काम जनरेटर के सहारे चल रहा है।
मंदार पर निर्माणाधीन रोपवे के ट्रायल का काम अभी पिछले ही सप्ताह आरंभ किया गया है। हालांकि कुछ लोगों में इसी बात को लेकर भ्रांति फैल गई कि मंदार पर रोपवे की सुविधा आम पर्यटकों के लिए जारी कर दी गई है। जबकि रोपवे के निर्माण में लगी एजेंसी के ही मुताबिक अभी ऐसा कुछ नहीं है। रोपवे के संचालन के लिए बिजली का काम अभी चल रहा है, जिसमें करीब 45 दिन और लग जाने का अनुमान है।
बताया गया कि अभी रोपवे का ट्रायल जनरेटर के सहारे चल रहा है और बिजली का काम जोर-शोर से जारी है। रोपवे आम पर्यटकों के लिए उपलब्ध होने के बाद प्रत्येक ट्रिप में इससे एक साथ 32 पर्यटक लाभ उठा सकेंगे। रोपवे के इन एवं आउट केबल में क्रमशः चार चार ट्रॉली लगे हैं। प्रत्येक ट्रॉली में एक साथ चार पैसेंजर के बैठने की व्यवस्था है। यानी चार ट्रॉली पहाड़ पर जाएंगे तो चार ट्रॉली पहाड़ से जमीन पर उतरेगी।
रोपवे निर्माण से जुड़ी एजेंसी के मुताबिक रोपवे यात्रा के लिए अभी भाड़ा का भी निर्धारण नहीं किया जा सका है और ना ही इसकी जिम्मेदारी किसी एजेंसी को दी गई है। रोपवे निर्माण का कार्य पूरी तरह संपन्न हो जाने के बाद इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपने के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। टेंडर हासिल करने वाली एजेंसी ही रोपवे ट्रिप के लिए भाड़ा निर्धारित करेगी। फिलहाल रोपवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि अगले 3 माह बाद यह मंदार पहुंचने वाले आम पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगा। इधर रोपवे निर्माण को लेकर पर्यटकों के साथ-साथ क्षेत्र के आम लोगों में भी उत्साह एवं उत्सुकता का माहौल कायम है।