गतिशील एवं पारदर्शी प्रशासन के लिए समाहरणालय के विभिन्न विभागों में चला सफाई अभियान

बांका LIVE डेस्क : जिले में प्रशासन को पारदर्शी एवं गतिशील बनाने के इरादे से बांका समाहरणालय के विभिन्न विभागों में इधर सफाई अभियान चलाया गया है. जिलाधिकारी डॉ नीलेश देवरे ने कई विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों एवं उपसमाहर्ता की जिम्मेदारियां बदल दी हैं. जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार नए पदाधिकारियों के हाथों में सौंपा है. बदलाव से प्रभावित होने वाले विभागों में समाहरणालय की गोपनीय शाखा भी शामिल है जिसके प्रभारी बदल दिए गए हैं.

बांका के अपर समाहर्ता भूमि सुधार ब्रजेश कुमार अरसे से बांका समाहरणालय की गोपनीय शाखा के प्रभारी उपसमाहर्ता एवं जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी थे. उनकी जगह अब जिला नजारत शाखा के प्रभारी उपसमाहर्ता राकेश कुमार को समाहरणालय की गोपनीय शाखा का नया प्रभारी पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी का विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. ब्रजेश कुमार को उनके पुराने प्रभार से बदलकर बांका मंडलकारा अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है. जिलाधिकारी के ताजा फेरबदल और सफाई अभियान से समाहरणालय के पांच विभाग मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं. एक सूत्र के मुताबिक समाहरणालय के कई अन्य विभागों में भी सफाई अभियान को मूर्त रुप दिए जाने की तैयारियां चल रही हैं.

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक जिला परिवहन पदाधिकारी अरविंद कुमार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है, जबकि वरीय उपसमाहर्ता नीरज कुमार को जिला योजना एवं जेल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें समाहरणालय की आपदा प्रबंधन शाखा का नया प्रभारी उपसमाहर्ता बनाया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आदित्य कुमार झा को जिला योजना शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जिलाधिकारी डॉ नीलेश देवरे ने इस संबंध में बताया कि विभिन्न विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों के परफॉर्मेंस की समीक्षा के बाद इस फेरबदल का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन में पारदर्शिता एवं गतिशीलता बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे फेरबदल जरूरी हैं. फिलहाल जिलाधिकारी के इस नए फरमान के बाद समाहरणालय के कई ऐसे विभागों में भी गतिशीलता दिखनी शुरू हो गई है जहां जमे पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की वजह से शिथिलता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

Exit mobile version