ग्राहक बनकर ज्वेलर्स की दुकान पहुंचे युवक ने वो कारनामा कर दिया, जिसे सुनकर चौंक जायेंगे आप..

रितेश सिंह/ कटोरिया : आपराधिक स्वभाव वाले अपराध करने के भी अजीबोगरीब तरकीब ढूंढते रहते हैं। ऐसा ही एक शख्स ग्राहक बनकर ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचा और मौका मिलते ही करीब 700 ग्राम वजन के आधे दर्जन पायलों का सेट लेकर भाग निकला जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई गई है। हालांकि ज्वेलर्स और स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवकों को पुलिस के हत्थे सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपार हरकट्टा गांव का रहने वाला बताया गया है। पुलिस के समक्ष उसने अपना नाम महेंद्र यादव बताया है। उसने पुलिस को बताया कि वह कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी गांव स्थित अपनी बहन के घर आया हुआ था जहां से कटोरिया बाजार पहुंच कर उसने इस अजीबोगरीब घटना को अंजाम दिया।

उक्त युवक कटोरिया बाजार के बांका रोड में कंचन गली मोड़ पर अवस्थित ज्वेलर्स की एक दुकान यह कहते हुए पहुंचा कि उसे चांदी के पायल लेने हैं। दुकानदार ने आधे दर्जन पायलों का सेट उसे दिखाया। युवक ने पायलों की माप करने का अनुरोध दुकानदार से किया। दुकानदार जब पायलों का वजन माप रहा था, तभी उसने झपट्टा मारकर पायलों का सेट ले लिया और भाग निकला।

इस बीच दुकानदार ने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के भी लोग सक्रिय हो गए। पायलों के सेट लेकर फरार युवक देवघर रोड में लगी एक बस पर जाकर बैठ गया। लेकिन उसकी भनक उसे तलाश कर रहे लोगों को लग गई। लोगों ने बस पर जाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में ज्वेलर्स आशुतोष ठाकुर के बयान पर थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version