घर से राशन लेने निकला था शख्स, ट्रक से कुचलकर हो गई मौत, सड़क जाम

बाराहाट/ प्रतिनिधि : धनतेरस का शुभ दिन कपिलदेव मंडल और उसके परिवार वालों के लिए घोर अमंगलकारी रहा। गुरुवार की सुबह अपने परिवार वालों के लिए वह राशन लेने घर से निकला था। सड़क पर पहुंचते ही एक ट्रक से बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ उसके परिवार बल्कि गांव में भी हाहाकार मचा दिया।

घटना बांका जिला अंतर्गत बाराहाट थाना क्षेत्र के औरिया गांव की है। इस गांव के कपिलदेव मंडल गुरुवार की सुबह राशन दुकान पर जाने के लिए घर से निकले। राशन दुकान में उन्हें लंबी लाइन में शामिल होना था। फिर जाकर उन्हें राशन मिलता और राशन के साथ ही उनके घर के लोगों के लिए सुकून भी!

लेकिन होनी को कुछ और लिखा था। सड़क पर पहुंचने के बाद स्कूल के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर वह बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस हादसे ने कपिलदेव मंडल के घर में ही नहीं बल्कि गांव में भी हाहाकार मचा दिया। गांव के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया।

यह हादसा भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर हुआ और जाम भी घटनास्थल के पास ही किया गया। जाम की वजह से मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई। काफी देर बाद बाराहाट के बीडीओ और थाना इंचार्ज मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए राजी किया। हालांकि इस बीच सरकारी फंड से मृतक के परिवार वालों को ₹20000 की आर्थिक सहायता के साथ-साथ कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी तत्काल राशि का बंदोबस्त प्रशासनिक स्तर पर किया गया।

Exit mobile version