चर्चा का विषय बनी नवविवाहिता की बेवफ़ाई, ससुराल से नकदी व जेवर ले प्रेमी संग भागी

बांका लाइव ब्यूरो : इसी जून माह में 13 तारीख को युवती की शादी हुई। 25 अक्टूबर को द्विरागमन कर ससुराल आई और 2 नवंबर को ससुराल के परिजनों की गैरमौजूदगी का लाभ उठाकर घर की नगदी और जेवरात ले अपने प्रेमी संग भाग निकली। यह किसी फिल्मी कथानक का अंश नहीं, बल्कि बांका जिले के एक गांव में हुई घटना का सार संक्षेप है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मामला बांका जिला अंतर्गत पंजवारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इस मामले में विवाहिता की सास ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाहिता की सास ने पुलिस के समक्ष जो कहा उसका सार संक्षेप यही है कि उसके पुत्र की शादी इसी वर्ष 13 जून को रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। विगत 25 अक्टूबर को द्विरागमन के बाद बहू उसके घर आई।

2 नवंबर को जब घर के सभी लोग धान काटने बहियार गए थे, तभी उनकी गैरमौजूदगी का लाभ उठाते हुए बहू घर की नकदी और जेवरात समेत कर बाहर निकल गयी। बाहर जाते देख पड़ोस के कुछ लोगों ने उससे सवाल किए और रोकने की कोशिश की। लेकिन उनकी परवाह किए बगैर वह तेजी से सड़क पर चली गई जहां पहले से बाइक लेकर कोई मौजूद था।

विवाहिता की सास ने कहा कि द्विरागमन में ससुराल आने के बाद से ही बहू का रवैया ठीक नहीं रहा। वह अक्सर मोबाइल पर किसी से बातें करती रहती थी। पति से भी उसका अच्छा व्यवहार नहीं था और ना ही उससे बनती थी। उसके व्यवहार पर घर वालों को भी संदेह था। लेकिन इतना कुछ हो जाएगा किसी ने अनुमान नहीं किया था! पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, यह पूरा मामला पंजवारा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version