चौबीस घंटे के भीतर लूटपाट और छिनतई की 5 घटनाओं से दहला बांका

बांका (ब्यूरो रिपोर्ट) : महज 24 घंटे के भीतर लूटपाट और छिनतई की पांच घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। इस दौरान अपराधियों ने विभिन्न घटनाओं में करीब 4 लाख रुपए की राशि एवं 3 किलो चांदी के अलावा मोबाइल एवं लैपटॉप आदि लूट लिए। अब पुलिस की बारी है। पुलिस इन कांडों के उद्भेदन में जुट गई है। देखना यह है कि कब तक लूटपाट और छिनतई की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी सलाखों के भीतर होते हैं!

बताया गया कि बांका शहर के विजयनगर शीतला मंदिर रोड में एक कार का शीशा तोड़कर अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूट ली। यह भी बताया गया कि इस घटना को दो बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया। उधर अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के पास टएक सीएसपी संचालक के भाई से अपराधियों ने 95 हजार रुपए की नगदी एवं लैपटॉप लूट ली। घटना बुधवार की है। इसी थाना क्षेत्र के अमरपुर सदर बाजार स्थित एक आलू गोदाम से व्यवसाई का गल्ला अज्ञात अपराधी ले उड़े। बुधवार की शाम गल्ला व्यवसाई किसी काम से बाहर निकला था। वापसी पर उन्होंने पाया कि गोदाम से गल्ला गायब है। गल्ले में कितनी राशि थी, यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है।

उधर बौंसी थाना क्षेत्र में बौंसी- सबलपुर मार्ग पर गज्जर गांव के समीप बैंक से रुपए निकालकर साइकिल से अपने घर जा रहे पंजवारा थाना क्षेत्र के चाकय गांव निवासी पप्पू राय से एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिए। पप्पू राय के साथ उसका भाई मुनील भी था जिसके हाथ में रुपयों से भरा बैग था। अपराधी आते ही उससे रुपये झटक कर भाग गए। खास बात है कि स्वयं पीड़ित युवक के मुताबिक वह बौंसी मेला मैदान के समीप एक ग्रील कारखाने में काम करता है और यह राशि उसने अपनी बहन की शादी के लिए जमा कर रखी थी। आगामी 10 मार्च को उसकी बहन की शादी के लिए तिलक का रस्म होना था, जिसके लिए उसने यह राशि निकाली थी।

लूटपाट की एक अन्य घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया गांव के समीप एक पोखर के पास मंगलवार की शाम हुई बतायी गई है। मनिया गांव के शिवेश ठाकुर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह भागलपुर से करीब 3 किलोग्राम चांदी की मछली के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली तार लेकर गांव लौट रहा था। घटनास्थल पर पहुंचते ही अपराधियों ने उससे उक्त चांदी के तार, 5 हजार रुपये नगद एवं एक मोबाइल लूट लिए।

Exit mobile version