छात्र व युवा राजद ने गरीब सम्मान दिवस के रुप में मनाया लालू प्रसाद का जन्मदिन

छात्र व युवा राजद कार्यकर्ताओं ने गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच वितरित की खाद्य सामग्री

बांका लाइव ब्यूरो/ कटोरिया : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 73 वां जन्मदिन यहां गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र एवं युवा राजद कटोरिया इकाई के द्वारा गरीबों के सम्मान में अनेक आयोजन किए गए।

संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर राजद के उन सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए व्यवहारिक रूप में क्रियान्वित करने का संकल्प लिया, जिनमें समाज के दबे कुचले, उपेक्षित और गरीब तबके को उनका अधिकार दिलाने से जुड़ा सामाजिक न्याय सन्निहित है।

कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर गांवों में जाकर सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीबों एवं मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को उनके हर सुख दुख में सहयोग करने का भी वचन दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की नीति पर चलते हुए राजद ने राज्य में एक सामाजिक क्रांति लाने का काम किया है। छात्र एवं युवा राजद के कार्यकर्ता इसे आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्प हैं। 

आयोजन में राजद नेता राजीव रंजन सहित युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष विकास भारती, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव, विकास यादव, अजीत वर्णवाल एवं पिंटू कुमार आदि शामिल थे।

Exit mobile version