जल्द ही मॉडर्न बाजार के रूप में लोगों के सामने होंगी जन वितरण दुकानें

banka live

बांका LIVE डेस्क : झारखंड में अब गैर राशन सामग्री भी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर उपलब्ध कराई जायेगी. यह जानकारी झारखंड के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने देवघर में दी. मंत्री ने कहा कि लोगों को अपनी जरुरत के सामानों की खरीददारी के लिए शहर का रुख नहीं करना पड़े, इसके लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर राशन कार्ड के जरिये मिलने वाली सामग्री के अलावे भी लोगों की सामान्य जरुरत की चीजें राशन दूकान पर ही उपलब्ध करने का निर्णय सरकार ले रही है. उन्होंने कहा कि आगे चल कर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खाद और बीज भी राशन की दुकान पर ही उपलब्ध कराये जायेंगे. मंत्री ने कहा कि झारखंड में जन वितरण प्रणाली अब जल्द ही मॉडर्न बाजार की शक्ल में लोगों के सामने होगा. लोगों को राशन कार्ड बनाने की परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार द्वारा राज्य में राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम शुरु किया जा रहा है. इसके तहत अब ऑन लाईन राशन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी. मंत्री रांची जाने के क्रम में कुछ देर के लिए देवघर में रुके जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद थे.

Exit mobile version