प्रसाद खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से 60 बच्चों समेत 250 लोग बीमार, दर्जनों की हालत नाजुक, गांव में मचा है कोहराम

बांका लाइव / मुंगेर : अभी अभी एक दुःखद और विचलित कर देने वाली खबर मुंगेर से आ रही है। यहाँ विषैला प्रसाद खाने की वजह से बच्चे-बूढ़े समेत 250 लोग बीमार पड़ गए हैं। जिसमें दर्जनों की हालत गंभीर हैं l बीमारों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है, जहाँ डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज चल रहा है। विषैला प्रसाद खाने से गाँव के 60 बच्चे भी बीमार पड़ गए हैं जो अत्यंत भयावह है।

यह घटना मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाके के बंगलवा पंचायत के कोठवा गांव की है। कोठवा में गांव के ही निवासी महेश कोड़ा द्वारा दोपहर के 3 बजे उसी के घर पर एक पूजा का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए गांव तथा आसपास के सैकड़ों लोग आये थे। जब पूजा संपन्न हुई तो लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। सभी ने पूजा के उपरांत प्राप्त प्रसाद को ग्रहण कर लिया। प्रसाद ग्रहण करने वालों में दर्जनों बच्चों के आलावा जवान व बुजुर्ग भी शामिल थे। प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात जब सभी अपने-अपने घर को लौटे तो आधी रात के बाद लोगों के पेट में दर्द होने लगा फिर उन्हें कुछ ही घंटों में दस्त शुरू हो गया।

चुकी समय रात का था और अस्पताल गांव से कोसों दूर था इसलिए आनन-फानन में गांव के ही डॉक्टर को बुलाया गया। बीमारों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 250 तक चली गयी जिसमें 60 बच्चे हैं। स्थिति बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की टीम भी तीन एम्बुलेंस के साथ कोठवा गांव पहुंची । डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ पीड़ा और दर्द से कराह रहे लोगों का इलाज कर रही है।

हालाँकि इस भयावह घटना के मुख्य कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही अपना कैंप लगाकर लोगों के लिए हर जरुरी इलाज कर रही है। डॉक्टरों के टीम ने प्रसाद का सैंपल ले लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल फ़ूड प्वायजनिंग की असंका जताई है। सही कारणों का पता तो सैंपल के जांच होने के बाद ही चल पायेगा। फिलहाल इस बड़ी घटना से जिले में हड़कंप मचा हुआ है और हर तरफ इस प्रसाद वाले प्रकरण की चर्चा हो रही है।

Exit mobile version