जारी है मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन, श्रद्धालु दे रहे भावपूर्ण विदाई

बांका लाइव ब्यूरो : वसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना के बाद श्रद्धालु माता की प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं। सरस्वती प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला मंगलवार से ही शुरू हो गया जो गुरुवार को भी जारी है। बुधवार की देर रात तक मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा।

सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन एक-एक करके किया जा रहा है जिससे बांका सहित जिले भर में सड़कों और गली मोहल्लों में शोर-शराबे व नाच गान का भी सिलसिला लगातार चल रहा है। बांका शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं अनेक पूजा समितियों की ओर से बिठाई गई मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को ही कर दिया गया। जबकि अनेक मोहल्लों में प्रतिमाओं का विसर्जन अभी नहीं किया जा सका है।

बांका शहर तथा आसपास के इलाके में प्रतिमाओं का विसर्जन चांदन नदी, ओढ़नी नदी तथा स्थानीय तालाबों में किया जा रहा है। शहर के विजयनगर, नया टोला, करहरिया, जगतपुर, बाबू टोला आदि मोहल्ले की ज्यादातर सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन करते हुए श्रद्धालुओं ने विद्या की देवी के जयकारे भी लगाए। नाचते गाते लेकिन भाव पूर्ण तरीके से माता सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है।

Exit mobile version