बांका लाइव ब्यूरो : बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। यह कार्रवाई एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर कटोरिया पुलिस ने की है। कार्रवाई में एक सुमो विक्टा कार सहित चार शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया- चांदन हाईवे पर छपरहिया के आसपास गुप्त सूचना पर वाहन ट्रैकिंग करते हुए पुलिस ने एक सूमो विक्टा को धर दबोचा, जो देवघर की ओर से कटोरिया की ओर आ रही थी।
तलाशी के दौरान सुमो विक्टा से विदेशी शराब की 228 बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने शराब को ज़ब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शराब की यह खेप देवघर से मुंगेर जिले के तारापुर क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने इस कारोबार को संचालित करने के जुर्म में कार पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चार लोगों में से दो तारापुर थाना क्षेत्र के मधुरा निवासी हैं, जबकि दो अन्य भागलपुर जिला अंतर्गत सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।