ट्रक व ऑटो की टक्कर में 8 घायल, मुंडन संस्कार के लिए बाबाधाम जा रहे थे श्रद्धालु

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले की सड़कों पर हादसों का सिलसिला जारी है। सड़क हादसे के एक ताजा मामले में ट्रक व ऑटो के बीच भीषण टक्कर हुई जिसमें ऑटो पर सवार 8 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा बांका जिला अंतर्गत कटोरिया- देवघर रोड में गोनोबारी के समीप एक तीक्ष्ण मोड़ पर हुआ। ऑटो पर सभी सवार यात्री बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे। वे सभी बच्चे के मुंडन संस्कार के सिलसिले में देवघर स्थित बाबाधाम जा रहे थे।

बताया गया कि सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज में गंगा स्नान के बाद मुंडन संस्कार हेतु देवघर जा रहे थे। घटनास्थल पर देवघर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनके ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में यशोदा देवी, किरण देवी, रूबी कुमारी, राजो सिंह, लालमणि शर्मा, विकास कुमार, अमरजीत कुमार एवं चंदीला देवी शामिल हैं।

Exit mobile version