तेज रफ्तार स्कूल बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, चालक व खलासी समेत चार गंभीर

अमरपुर (बांका लाइव ब्यूरो) : एक तेज रफ्तार स्कूल बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार तरीके से टकरा गई जिससे बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस हादसे में स्कूल बस के चालक और खलासी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन को दी जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बस के बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

घटना बांका- अमरपुर रोड में मकदूमा के पास हुई। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात भागलपुर जिला अंतर्गत रतनगंज स्थित एक स्कूल की बस तेज रफ्तार में बांका की ओर आ रही थी।

मकदूमा पुल के पास चालक बस की स्टीयरिंग पर से अपना संतुलन खो बैठा और वहां पहले से सड़क किनारे लगे एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज से गांव के लोग रात होने के बावजूद बाहर निकल गए।

बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी जहां से तुरंत मौका ए वारदात पर एंबुलेंस लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंची।

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बस के बाहर निकाला गया। दो व्यक्ति बस के अंदर इस बुरी तरह घायल होकर फंसे थे कि उन्हें निकालने में एंबुलेंस कर्मियों और स्थानीय लोगों को पसीना पस्त होना पड़ा। सभी घायलों को रात में ही बांका अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version