बांका लाइव / बाराहाट : शायद असन्न पंचायत चुनाव इसकी वजह हो, बांका जिले में इन दिनों शराब तस्करों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। बांका जिले की सड़कों से होकर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। इनमें से अवैध शराब की बड़ी खेप तो बांका में ही खपाई जा रही है, जबकि इससे भी कहीं ज्यादा पैमाने पर तस्करी के जरिए अवैध शराब राज्य के दूसरे जिलों में पहुंचाई जा रही है।

ऐसा नहीं है कि हर बार तस्कर शराब लेकर इस जिले से होकर निकल ही जाते हैं। उनकी धरपकड़ भी बड़े पैमाने पर चल रही है। यह दीगर बात है कि पुलिस को इनकी धरपकड़ में कम, एक्साइज डिपार्टमेंट को ज्यादा सफलता मिल रही है। लेकिन ऐसा भी नहीं है की ‘परिंदा भी पर नहीं मार सकता’ की तर्ज पर पुलिस या एक्साइज डिपार्टमेंट की नजर से शराब तस्करों की गतिविधियां छूट न जाती हों।
जैसे भी हो और जितना भी हो, शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के साथ-साथ एक्साइज डिपार्टमेंट का भी बड़े पैमाने पर अभियान जारी है। लगभग रोज इनमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्पाद विभाग की एक टीम ने बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर दो अलग-अलग स्थानों बड़े पैमाने पर अवैध देशी और विदेशी शराब जप्त की है। इस अभियान का नेतृत्व एक्साइज सब इंस्पेक्टर विष्णु प्रिया कर रही थीं।
उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बाराहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनडीहा के समीप से एक ऑटो की छत पर बने बॉक्स में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप जप्त की गई। ऑटो की तलाशी के दौरान 300ml के 400 बोतल देसी शराब, जिन की मात्रा करीब 120 लीटर थी, उत्पाद विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। ऑटो को भी जप्त कर लिया गया है।
इस दौरान ऑटो से उतर कर दो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे, जिनमें से एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया है। उत्पाद विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम विमल कुमार सिंह है और वह शंभूगंज का रहने वाला है। ऑटो का मालिक भी वही है। जबकि ऑटो चालक नजर बचाकर किसी तरह भाग निकला। दोनों के विरुद्ध अभियोग दाखिल किया जा रहा है।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसी विभागीय टीम को बाराहाट थाना अंतर्गत ही मिर्जापुर के समीप सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वैन की तलाशी के दौरान इसके तहखाने से 300ml वाली 115 बोतल अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली। हालांकि इस दौरान पिकअप वैन का चालक फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप वैन को जप्त कर लिया है। अभियोजन की कार्रवाई की जा रही है।