दुर्घटना में घायल विधायक का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे श्रम मंत्री

बांका LIVE डेस्क : सड़क दुर्घटना में घायल जरमुंडी (झारखंड) के कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख का हालचाल पूछने सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. मंत्री ने घायल विधायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मंत्री ने कहा कि विधायक को सड़क दुर्घटना में अंदरुनी चोट आई है, इसलिए उन्हें रांची या दिल्ली में अपना इलाज़ कराना चाहिए.
banka live

इस अवसर पर सदर अस्पताल के चिकित्सक और उनकी पार्टी के कार्यकर्त्ता मौजूद थे. गौरतलब है कि गत शुक्रवार की सुबह विधायक बादल पत्रलेख की गाड़ी सारवां के नारंगी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें उनके हाथ, चेहरा और छाती में गहरी चोट लग गई. एक प्राइवेट अस्पताल में जांच कराने के बाद फिलहाल विधायक का ईलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है.

Exit mobile version