दुस्साहस : हमलावरों ने कुल्हाड़ी से मार कर कर दी एक व्यक्ति की हत्या

bankalive

बांका LIVE डेस्क : देवघर के मोहनपुर थाना अंतर्गत झालर गांव में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि मृतक शिवशंकर यादव थोड़ी देर पहले ही बारात से लौटा था और अपने घर में सो रहा था. तभी गांव के ही कुछ लोगों ने हरवे-हथियार के साथ अचानक उस पर हमला बोल दिया. गंभीर हालत में उसे निजी क्लीनिक लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना में दो अन्य भी गंभीर रुप से घायल हैं. परिजनों के अनुसार आपसी विवाद में पहले भी उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. मृतक के परिजन विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि पुरानी रंजिश में शिव शंकर को पहले भी हत्या की धमकी दी गई थी. अंततः आज उसकी हत्या कर दी गई. वहीं मोहनपुर के अवर निरीक्षक पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के कारण यह घटना हुई है. मामले की सरगर्मी से पड़ताल की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Exit mobile version