नगर परिषद बन जाने की वजह से बांका नगर निकाय का नए सिरे से परिसीमन किया जाना है. इसके बाद ही नगर परिषद का चुनाव संपन्न होगा. बांका नगर परिषद का चुनाव नए परिसीमन एवं आरक्षण रोस्टर के बाद अक्टूबर में कराए जाने की संभावना है. एक विभागीय आधिकारिक सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की. ज्ञात हो कि बांका जिले में बांका तथा अमरपुर -दो नगर पंचायत थे. आबादी के हिसाब से नगर परिषद की अर्हता प्राप्त कर लेने की वजह से बांका नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है. यहां पहले से 22 वार्ड थे, लेकिन अब कम से कम तीन और नए वार्डों के गठन की गुंजाइश है.
नवगठित नगर परिषद के लिए परिसीमन की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है. उधर, अमरपुर नगर पंचायत का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब इस प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. पूर्व में बांका नगर पंचायत के लिए भी आरक्षण रोस्टर जारी कर दिए गए थे. लेकिन अब इसमें बदलाव लाजमी है. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण निर्धारित किया जाना है. इन सारी प्रक्रियात्मक गतिविधियों के बाद यहां नगर निकाय के चुनाव कराए जाएंगे. इस बीच नगर परिषद के संभावित चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने अभी से अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. वे अपनी अपनी जमीन तैयार करने में लगे हैं. इससे नवगठित बांका नगर परिषद क्षेत्र में राजनीतिक गहमागहमी प्रकारांतर से आरंभ हो चुकी है.