पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश पहुंचे मंदारगिरी, सपरिवार की पूजा अर्चना

बांका LIVE डेस्क : जैन मतावलंबियों के सिद्धक्षेत्र मंदारगिरी का दर्शन करने पटना हाईकोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ति ए के जैन धर्मपत्नी सहित सपरिवार मंदार पहुंचे. उन्होंने पहले मंदारगिरी का रोहण किया जहां उन्होंने जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपुज्य के तप, ज्ञान एवं निर्वाण स्थली पर केशरिया वस्त्र पहनकर मस्तकाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की. पुनः वे बारामति मंदिर का दर्शन करते हुए बौंसी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचे और भक्तिभाव से पूजा-अर्चना किये. वहां मंदारगिरी क्षेत्र के प्रबंधकों द्वारा उनका मोमेंटो, तिलक, श्रीफल आदि से भव्य स्वागत किया गया.
banka live

इस अवसर पर न्यायमूर्ति ने कहा कि यह भूमि जैन धर्म का पावन तीर्थ है. यहां आकर वे काफी प्रसन्न हैं. उन्होंने मंदारगिरी का भी दर्शन भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि मंदारगिरी का विकास तो हो रहा है परंतु इसका विकास और आगे तक हो ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. मालूम हो कि मंदारगिरी में जैन श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला सालों भर जारी रहता है. इस मौके पर श्रीकांत जैन, अखिलेश जैन, उपेंद्र जैन, महेंद्र सहित काफी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे.

Exit mobile version