BANKA : जरा-सी लापरवाही की और मौत के मुंह में समा गया माता-पिता का इकलौता पुत्र, सदमें में परिवार

बांका लाइव ब्यूरो / अमरपुर : पानी से भरे गड्ढे में स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपनी माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया है। परिवार के सभी लोग सदमे में हैं। पास पड़ोस के लोग भी शोकाकुल हैं। यह हादसा सोमवार की दोपहर बाद हुआ बताते हैं। लाश को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना बिहार के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र की है। जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजूडीह पंचायत के सुड़िहारी चकमुरली गांव के कुछ युवक सोमवार की दोपहर बाद पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में नहाने गए थे, जहां यह हादसा हुआ। बताया गया कि अपने साथियों के साथ नहाने गए सुड़िहारी चकमुरली गांव निवासी 19 वर्षीय कृष्णा ठाकुर नहाने के दौरान ही किसी तरह फिसल कर गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

बताया गया कि कृष्णा ठाकुर को पानी में डूबता देख उसके साथ गए साथियों ने शोर मचाया और खुद भी उसे निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन वे सफल नहीं हो सके। शोरगुल सुनकर कुछ लोग उधर दौड़े, जिन्होंने काफी प्रयास के बाद उसे निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पानी में डूबने से दम घुट कर कृष्णा ठाकुर की मौत हो चुकी थी।

कृष्णा ठाकुर चकमुरली सुड़िहारी गांव निवासी भवेशानंद ठाकुर का इकलौता पुत्र था। भवेशानंद ठाकुर को कृष्णा ठाकुर के अलावा एक पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक अमरपुर निवासी बांका जिला युवा जदयू के अध्यक्ष मनीष झा का साला था। कृष्णा ठाकुर की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव समाज के लोग भी सदमे में हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।

Exit mobile version