पुल निर्माण एजेंसी से रंगदारी मांग रहे गिरोह को पुलिस ने दबोचा, पांच गिरफ्तार

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले की सीमा से लगे  झारखंड प्रदेश के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया बैजूडीह के समीप चांदन नदी के पास एक्सेल वेंचर लिमिटेड कंपनी के द्वारा पुल निर्माण का काम चलाया जा रहा है। पुल निर्माण कर रहे कर्मियों से देसी बम हथियार दिखाकर एक गिरोह के कुछ सदस्यों ने 70000 रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में एक्सेल वेंचर कंपनी की ओर से अज्ञात रंगदारों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
गिरफ्तार युवकों के साथ पुलिस पदाधिकारी

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की। रंगदारों को दबोचने के लिए देवघर के आरक्षी अधीक्षक ने एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया, जिसमें मोहनपुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित अभिनंदन कुमार, एएसआई विजय कुमार, एसआई मनीष कुमार एवं कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल किए गए। टास्क फोर्स ने इस मामले में रणनीति बनाकर रंगदारी मांगने वाले गिरोह को दबोचने के लिए घात लगाए और अंततः गिरोह के पांच सदस्यों को आज टास्क फोर्स ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।

इन गिरफ्तार युवकों के पास से दो मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी जप्त किए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने गिरोह की गतिविधियों को लेकर कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को दिए हैं जिस के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

बांका लाइव के लिए देवघर से जीतन कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version