पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे को जीवंत

former mp banka bankalive

बांका LIVE डेस्क : भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में शुमार ‘सबका साथ सबका विकास’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासकीय नीतियों में शामिल करते हुए इसे राष्ट्रव्यापी नारे का रुप दिया है. इस नारे को बड़े ही फक्र के साथ पूर्व भाजपा सांसद पुतुल कुमारी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ एक ही थाल में नाश्ता करते हुए जीवंत किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की किशनगंज में आयोजित प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ नाश्ता कर यह संदेश देने की कोशिश की कि राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय हितों के समक्ष जाति और संप्रदाय कुछ भी नहीं. राष्ट्रीय हित और राष्ट्रवाद सर्वोपरि हैं.

पुतुल कुमारी बांका की पूर्व सांसद हैं. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बांका के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह, जिन्हें क्षेत्र में लोग प्यार से दादा कहते थे, की धर्मपत्नी हैं. ज्ञात हो कि स्वर्गीय दिग्विजय सिंह सैयद शाहनवाज हुसैन को अपना छोटा भाई मानते थे. इस बाबत पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने बांका लाइव से कहा कि ये जाति- संप्रदाय का भेद मिटा कर जब तक समग्र भाव से राष्ट्र हित और राष्ट्रवाद के प्रति लोग गंभीर नहीं होंगे, तब तक राष्ट्र का समेकित कल्याण नहीं हो सकता.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उस नारे को जीने की कोशिश की है जिसमें उन्होंने कहा है- “सबका साथ और सबका विकास” भारतीय जनता पार्टी की मूलभूत नीति है. पूर्व सांसद ने कहा कि यही वह राष्ट्रीय सिद्धांत है जिससे देश और देशवासियों का समग्र कल्याण हो सकता है, राष्ट्र की एकता और अखंडता मजबूत हो सकती है और राष्ट्र संपूर्ण रूप से विकसित हो सकता है.

Exit mobile version